तेज रफ्तार बाइक पुल से टकराई, दो युवकों की दर्दनाक मौत

Chhattisgarh Crimes

अंबिकापुर। अंबिकापुर में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुल से जा भिड़ी। इससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना अंतर्गत ग्राम सपनादर के समीप एक तेज रफ्तार बाइक पुलिया से जा भिड़ी और दुर्घटना ग्रस्त हो गई। बाइक में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

दोनों बाइक सवार युवक बडा दामाली के निवासी है। दोनों युवक बगीचा गए हुए थे और वापीस अपने गाँव बडा दमााली जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम सपनादर के समीप सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गई है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version