गरियाबंद। ग्राम राजनकट्टा के समीप भारी भीड़ होने की वजह से लोग अपने-अपने मौज-मस्ती में लीन रहे और, इसी बीच जतमई मंदिर से वापस आ रहा है एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खट्टी मोड में खेत में जा गिरा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त वाहन का मालिक स्वयं गाड़ी को जेसीबी मशीन से निकलवाया और चले गए।इसमें किसी को कोई गंभीर चोट नहीं लगा था। उस मार्ग में नया सडक निर्माण किया जा रहा है ,जिससे सड़क पर बड़े बड़े गिट्टी बिछा दिया गया है जिसके चलते तेज रफ़्तार वाहन अनियंत्रित होकर खेत मे जा गिरा । कुछ दिनों पूर्व रजनकट्टा के पास इसी मार्ग में एक और दुर्घटना हुआ था जिसमें एक युवती की जान चली गई थी ।
ये मार्ग दर्शनीय स्थल जाने का होने के चलते भारी भरा रहता है रास्ते में चार पहिया वाहन एवं दोपहिया चालक तेज रफ्तार से चलाते दिख जाएंगे ।