खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, बालाजी हॉस्पिटल के डॉक्टर सहित 3 लोग घायल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में बालाजी के न्यूरो सर्जन मनीष चौरसिया सहित 3 लोग घायल हो गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग खाना खाकर ढाबे से लौट रहे थे। इसी दौरान गलती से एक्सीलेटर दबने से कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। तीनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसा विधानसभा थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, शहर के बड़े प्राइवेट अस्पताल में शामिल बालाजी में पदस्थ डॉक्टर मनीष चौरसिया अपने दो दोस्तों प्रांजल शर्मा और पराग झा के साथ खाना खाने के लिए रविवार को ढाबे पर गए थे। वहां से देर रात लौटते समय होंडा सिटी कार डॉक्टर मनीष चौरसिया ड्राइव कर रहे थे। सेमरिया रोड पर शांति सरोवर के पास मोड़ पर डॉक्टर का पैर ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पड़ गया।

इसके चलते अचानक से तेज रफ्तार हुई कार पास ही खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। गाड़ी के अंदर जख्मी हालत में डॉक्टर और उनके साथी कुछ देर तक पड़े रहे। इस दौरान राहगीरों ने देखा तो डायल-112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची विधानसभा थाने की पेट्रोलिंग टीम ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर मनीष चौरसिया को गंभीर चोटें आई थीं। उनकी हालत अब ठीक बताई जा रही है।

Exit mobile version