हाई टेंशन बिजली तार के चपेट में आने से ग्राम लचकेरा निवासी 28 वर्षीय महिला की मौके पर मौत

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। जिला अंतर्गत फिंगेश्वर विकास खंड के ग्राम पंचायत लचकेरा में आज एक महिला की हाई टेंशन बिजली तार टूटने से मौत हो गई । ग्राम के सरपंच उदय निषाद से हुई चर्चा में विस्तार से इसकी जानकारी दी गई । सरपंच द्वारा बताया गया कि मृतिका के खेत के ऊपर से बिजली के हाई टेंशन तार गया हुआ है जो काफी पुराना हो गया है, जिसे बदलने के लिए विद्युत विभाग में कई बार मृतिका के पति संतराम सिन्हा द्वारा किया जा चुका था । किंतु विद्युत विभाग की अनदेखी के कारण आज ये घटना घटित हुआ है । आज सुबह तकरीबन 10 बजे के आसपास मृतिका अपने खेत में खाद छिड़काव करने गई थी । तब तार टूटकर खेत में गिरा हुए था और करेंट सप्लाई भी चालू था। मृतिका महिला बसन्ती सिन्हा पति सन्तराम सिन्हा खाद छिड़काव करते करते तार पैरों के नीचे आ गया जिसके छूते ही बसन्ती सिन्हा की मौके पर ही मृत्यु हो गई । पड़ोस के खेत में काम कर रहे अन्य एक व्यक्ति ने जब इस घटना को देखा तो इसकी जानकारी गांव के सरपंच उदय निषाद को दी गई । बिना विलंब किए सरपंच द्वारा लाइनमैन और पुलिस को सूचना दी गई ।

Chhattisgarh Crimes

ग्रामीणों के बताए अनुसार पुलिस तो मौके पर पहुंच गई लेकिन लाइनमैन 1:30 बजे तक नहीं पहुंचे जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए । जैसे तैसे पुलिस द्वारा मौके पर भड़के लोगों को शांत कराया गया । समय रहते यदि विद्युत विभाग द्वारा आवेदक को गंभीरता से सुना जाता तो आज यह घटना घटित नहीं होती ।

Chhattisgarh Crimes