हिन्दू नववर्ष को लेकर हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति ने आयोजित की बैठक

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन वर्ष प्रतिपदा को हिन्दू नववर्ष उत्सव मनाती है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 9 अप्रैल को हिन्दू नववर्ष आरम्भ होने जा रहा है, जिसकी तैयारी समिति के सदस्य अभी से कर रहे है कार्यक्रम भव्य हो इसके लिए पहली बैठक श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण में आज हुई। जिसमें यह तय किया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरे नगर को भगवा ध्वज भगवा तोरण से सजाया जाएगा। प्रत्येक वार्ड में बैठक लेकर वार्डवासियों को अपने घरों पर रंगोली सजावट घरों में लाइट सजावट के साथ कम से कम 5 दीपक जलाने का आग्रह किया जाएगा और हर घर मे भगवा ध्वज लगाने का संकल्प लिया गया।

शहर के 30 वार्ड में लगातार बैठक हो इसके लिए सदस्यों की टोली बनाई गई। आज के बैठक में समिति के प्रमुख विक्रम सिंह ठाकुर अग्रज शर्मा शैलेश गुप्ता विजय बघेल अमन चन्द्राकर रामेश्वर पांडेय अभिनब तिवारी ध्रुव तम्बोली सुनील पाटिल बसंत तम्बोली नेहरू पटेल योगी साहू पुरषोत्तम लवेश साहू आदि सदस्यगण उपस्तिथ रहे।

Exit mobile version