छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कुख्यात अपराधी तपन सरकार के भांजे ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर एक हिस्ट्रीशीटर अवतार मरकाम को चाकू से गोदकर मार डाला। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन अभी भी दीपक ठाकुर फरार है। इसे पकड़ने के लिए दुर्ग एसपी 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
दुर्ग एसपी ने 31 मार्च को आदेश जारी किया है। इस आदेश में लिखा गया है कि 28 मार्च को रात 10 बजे चिखली स्थित इंदर ढाबा में सोना उर्फ आकाश मजुमदार, मुकेश चौहान उर्फ चीरा, अमन साहू उर्फ मशान, होरी लाल पटेल उर्फ बाती और दीपक ठाकुर ने मिलकर दुर्ग के हिस्ट्रीशीटर अवतार मरकाम की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी।
इस मामले में पुलिस ने सोना उर्फ आकाश मजुमदार, मुकेश चौहान उर्फ चीरा, अमन साहू उर्फ मशान, होरी लाल पटेल उर्फ बाती को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, वहीं दीपक ठाकुर अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर है।
4 दिन बाद भी उसकी गिरफ्तारी ना होने पर एसपी ने आदेश जारी किया है कि जो भी दीपक ठाकुर के बारे में ऐसी पुख्ता जानकारी देगा, जिसके जरिए वो पकड़ा जाता है तो उसे 10 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
इन नंबरो पर दे सकते हैं जानकारी-
सुखनंदन राठौर, एएसपी सिटी दुर्ग – 9479192003
चिराग जैन, सीएसपी दुर्ग – 9479192006
अजय सिंह, डीएसपी क्राइम – 9479192017
पुष्पेंद्र भट्ट, टीआई पुलगांव – 9479192021
पुरुषोत्तम कुर्रे, प्रभारी जेवरा सिरसा चौकी – 9479192061 गैंगस्टर तपन सरकार के भांजे की वारदात में मुख्य भूमिका।
शराब पार्टी के दौरान की गई हत्या
मृतक निगरानी बदमाश का नाम अवतार मरकाम (40) है। बीते 28 मार्च वारदात को अंजाम तपन सरकार के भांजे आकाश मजूमदार उर्फ सोना, दीपक ठाकुर, मुकेश चौहान, अमन साहू और होरीलाल पटेल ने दिया है।
सोना ने दोस्ती के बहाने अवतार मरकाम को शराब पार्टी के लिए इंदर ढाबा बुलाया और जैसे ही अवतार वहां पहुंचा, पहले से छिपे दीपक, मुकेश, अमन और होरीलाल ने उसके ऊपर चाकी से जानलेवा हमला कर दिया।
अब जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, कुछ महीने पहले बदमाश अवतार और मुकेश चौहान के बीच मारपीट हुई थी। इसके अलावा बदमाश अवतार ने दीपक ठाकुर के भी पैर तोड़ दिए थे। अवतार ने होरीलाल से भी होली में मारपीट की थी। ऐसे में इन सभी लोगों ने अवतार को ठिकाने लगाने की साजिश रची।
इस साजिश में आरोपियों ने आकाश मजूमदार को भी शामिल किया। सभी सहमत होकर 28 मार्च 2025 को आकाश की मदद से अवतार को फोन से शराब पार्टी के लिए इंदर ढाबा बुलाया। ढाबा में पहले से दीपक ठाकुर, मुकेश चौहान, अमन साहू और होरीलाल मौजूद थे।
इस दौरान अवतार जैसे ही वहां पहुंचा, दीपक ठाकुर की गाड़ी के पास छिपकर खड़े मुकेश उर्फ चिरा, होरीलाल उर्फ बाती और अमन साहू उर्फ मसान ने अवतार के कान, गला और सीने में ताबड़तोड़ हमला कर दिया। धारदार हथियार से वार के कारण अवतार की मौके पर ही मौत हो गई।
चश्मदीद की मदद से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
वारदात के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। साथ ही पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गई। पुलिस ने चश्मदीद गवाह विकास सिंह परमार से पूछताछ की। गवाह के बताए अनुसार पुलिस ने आकाश मजूमदार उर्फ सोना को हिरासत में लिया।
इसके बाद उसकी निशानदेही पर सिरसा गनियारी क्षेत्र से मुकेश चौहान उर्फ चीरा, अमन साहू उर्फ मसान और होरीलाल पटेल उर्फ बाती को हिरासत में लिया गया। पकड़े गए सभी आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया। उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश में हत्या की है।
पुलिस की भूमिका पर उठ रहे सवाल
अवतार के परिजनों का आरोप है कि उसे पहले से जान से मारने की धमकी मिल रही थी। इसको लेकर अवतार ने मोहन नगर थाने में होली के समय आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने उसे थाने से भगा दिया। अगर पुलिस उसकी सुनती तो आज वो जिंदा होता। अवतार की बहन के आरोप पर ASP सुखनंदन राठौर ने कहा कि वो इसकी जांच करेंगे, फिलहाल ऐसी कोई जानकारी पुलिस के पास नहीं है।
दीपक के खिलाफ अलग-अलग थानों में 15 मामले दर्ज
ASP सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपी दीपक ठाकुर (27) फरार है। पुलिस को इसकी तलाश है। इसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 15 मामले दर्ज हैं। इसमें एक प्रकरण हत्या का प्रयास, 10 मामले मारपीट, 2 आर्म्स एक्ट, 1 जुआ एक्ट और एक मामला शासकीय कार्य में बाधा का दर्ज है।
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार-
आकाश मजूमदार (36), निवासी प्रेम नगर, सिकोला भाठा दुर्ग। इसके खिलाफ मारपीट के 10 और आर्म्स एक्ट का 1 मामला सहित कुल 11 मामले दर्ज हैं।
मुकेश चौहान (22), निवासी दुर्ग। इसके खिलाफ मारपीट के 7, आबकारी एक्ट 1, NDPS एक्ट 1 और 2 आर्म्स एक्ट सहित कुल 11 प्रकरण दर्ज हैं।
अमन साहू उर्फ मसान (25), निवासी उरला दुर्ग। इसके खिलाफ मारपीट के 4, लूट का एक, चोरी एक और एक आर्म्स एक्ट सहित कुल 7 मामले दर्ज हैं।
होरीलाल पटेल उर्फ बाती (25) निवासी थाना मोहन नगर, दुर्ग। इसके खिलाफ मारपीट के 12 और एक जुआ एक्ट सहित कुल 13 मामले दर्ज हैं।