होंडा सिटी कार में में 25 किलो गांजा के साथ एक पकड़ाया

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बागबाहरा लितेश सिंह के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने प्रयास में थाना बागबाहरा को मध्यप्रदेश पासिंग होंडा सिटी कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा ओडिशा से आने कि सूचना मिली थी। जिसके पश्चात बागबाहरा पुलिस की टीम द्वारा पिथौरा चौक बागबाहरा में घेराबंदी कर ओडिशा की ओर से आती वाहन होंडा सिटी कार क्रमांक MP 20 CA 6971 को रोककर उसके चालक किशन अहिरवार पिता संतोष अहिरवार उम्र 23 वर्ष निवासी रामपुर जबलपुर से गाड़ी की डिक्की में भरे 10 पैकेटो एवं 01 बोरी में भरे हुये अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 25 कि0ग्रा0 कीमती 2,50,000 रुपएं , 01 नग मोबाइल कीमती 3000 रुपये, नगदी 1100 रुपये एवं होंडा सिटी कार कीमती 500000 जुमला 7,54,100 रुपये जप्त कर 20बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सुश्री लितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी, स. उ. नि. जनक पटेल, प्रआर0 ललित पटेल, आर0 मेहत्तर साहू, एकलव्य बैस, विरेन्द्र तिवारी द्वारा की गई है। धारा 20बी एन0डी0पी0एस0 जिसपर कार्यवाही की जा रही है।

जप्त सामग्री

01- 10 पैकेट एवं 1 बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी कुल 25 कि0ग्रा0 कीमती 2,50,000 रुपएं।
02- होंडा सिटी कार 5,00,000 रुपएं।
03- मोबाईल फोन 01 नग कीमती 3000 रुपएं।
04- नगदी रकम 1100 रुपएं।

Exit mobile version