किशन सिन्हा छुरा
छुरा। गरियाबंद से छुरा मुख्य मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, घटना गरियाबंद रोड़ में कचना धुरवा मंदिर के पास घटीत हुआ है, जहां दो मोटर साइकिल आपस में टकरा गये हैं। दुर्घटना में घायल दो युवक पारागांव आरंग से बताए जा रहे ,जबकी स्कुटी सवार युवक जो गरियाबंद के तरफ से छुरा की ओर आ रहा था गम्भीर रूप से घायल हैं जो की छुरा के समिपस्थ सारागंव का रहने वाला बताया जा रहा है। स्कुटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हैं ,जबकि मोटर साइकिल में सवार दोर युवक को मामुली चोट है, जिनका इलाज़ नजदिकी उपस्वास्थ्य केंद्र छुरा में जारी है।