भुवनेश्वर। ओडिशा के गंजम जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कई अन्य लोग घायल बताये जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, रायगढ़ा से भुवनेश्वर जा रही एक बस दिगपहांडी के खेमुंडी कॉलेज के पास एक सरकारी बस के साथ टकरा गई।
घटना के बार में एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को नजदीक के MKCG अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
घायलों को हर संभव मदद देने की कोशिश कर रहे- डीएम
वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए गंजम की डीएम दिब्या ज्योति परिदा ने कहा, “दो बसें टकरा गईं, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। घायलों को तुरंत इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मामले की जांच चल रही है। हम घायलों को हर संभव मदद देने की कोशिश कर रहे हैं।”