गरियाबंद। आंध्रा गए देवभोग क्षेत्र के 14 मजदूरों को बंधक बना का मामला सामने आया है। इसमे कुछ बच्चे भी शामिल है। पीड़ित परिवार के बुजुर्ग ने देवभोग एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मदद की गुहार लगायी है।
एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में मुंगझर निवासी धनसिंह सोनवानी ने बताया कि उसके बेटे बहु नाती सहित एक अन्य परिवार के कुल 14 लोगों को बंधक बनाया गया है। इसमे बच्चे भी शामिल है। बुजुर्ग ने एसडीएम से मदद की गुहार लगाई है।
अधिक जानकारी देते हुए बुजुर्ग ने बताया कि दलाल के माध्यम से जनवरी में मजदूरी करने आंध्रा गए थे। आवापल्ली जिले के खम्मन गांव में ईंट भट्ठे पर काम कर रहे थे। दलाल ठेकेदार से पैसा लेकर फरार हो गया। जिस पर ठेकेदार ने उसके परिवार को बंधक बना लिया है।
एसडीएम अनुपम आशीष टोप्पो ने बताया कि ज्ञापन प्राप्त हुआ है। बच्चो सहित कुल 14 मजदूरों के आंध्रा में बंधक बनाने की जानकारी मिली है। मामले को गंभीरता से लिया गया है। उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गयी है। मजदूरों को छुड़ाने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है।
गौरतलब है कि अन्य प्रांतों में जिले के मजदूरों का यह पहला मामला नहीं है। बल्कि हर साल इस तरह के मामले सामने आते रहे है। ज्यादातर मामलों में दलाल द्वारा मजदूरों को दूसरे प्रदेश ले जाया जाता है और फिर उन्हें बंधक बना लिया जाता है। इस मामले में भी फिलहाल कुछ ऐसी ही जानकारी निकलकर सामने आ रही है।