दुर्ग। छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड की सर्वसुविधायुक्त पहली अंतरराष्ट्रीय कॉलोनी तालपुरी, दुर्ग का सोमवार 27 जुलाई को लम्बे समय के बाद रिसाली नगर पालिक निगम को हस्तांतरित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व वाली सरकार के दिशा-निर्देश के अनुरूप रिसाली नगर पालिक निगम को हस्तांतरित कर दिया गया है।
इसमें छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री नगरीय प्रशासन विभाग माननीय शिव कुमार डहरिया तथा लोक निर्माण एवं गृहमंत्री, माननीय ताम्रध्वज साहू जो कि क्षेत्र के स्थानीय विधायक भी है के विशेष योगदान के कारण लम्बे समय से रूका हुआ हस्तांतरण संभव हो पाया। कॉलोनी हस्तांतरण में छ.ग.गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा जी ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
कॉलोनी के हस्तांतरण में कॉलोनी के रहवासियों द्वारा गठित एसोसिऐशन के अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एवं यमलेश देवांगन का भी सराहनीय योगदान रहा । तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी के रहवासियों की भी यह बहु-प्रतीक्षित मांग थी कि कॉलोनी को जल्द से जल्द निगम को हस्तांतरित किया जावे, जिससे कॉलोनी के रख-रखाव एवं सुविधा में बढ़ोतरी हो सके। कॉलोनी के हस्तांतरण विशेष रूप से नगर निगम रिसाली के आयुक्त, प्रकाश सर्वे एवं दुर्ग जिले के कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के प्रयास एवं मार्गदर्शन से ही संभव हो सका है। इससे अब वहॉ के रहवासियों को नगर-निगम के अनुरूप सुविधाएँ प्राप्त होने लगेगी। हस्तांतरण के इस मौके पर नगर निगम रिसाली के आयुक्त प्रकाश सर्वे तथा सहायक अभियंता, वी.के. सिंह, राजस्व अधिकारी, हरचरण सिंह अरोरा एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल, दुर्ग के उपायुक्त, आर.के. राठौर, कार्यपालन अभियंता, व्ही.के. गहरवार, सहायक अभियंता रामकुमार वर्मा एवं संभागीय लेखापाल विक्रम यादव उपस्थित थे।