हथखोज इंडस्ट्रीयल एरिया के दो कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल जलकर खाक

Chhattisgarh Crimes

भिलाई। हथखोज इंडस्ट्रीयल एरिया में दो कैमिकल फैक्ट्री के गोदामों में आज तड़के सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी की ऐसा लग रहा था कि अंदर कोई भट्टी जल रही है। सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल विभाग गोदाम की दीवार तोड़कर करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं कैमिक फैक्ट्री में करोड़ो का माल जलकर खाक हो गया। मामला भिलाई-3 थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सार्थक मेटल लिमिटेड और रौताम केमिकल्स कंपनी के गोदाम है। बुधवार सुबह करीब 4.30 बजे अचानक इनके गोदामों में आग लग गई। गोदाम से धुआं निकलता देख किसी ने फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस पर पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन आग की स्थिति को देखते हुए दुर्ग कंट्रोल रूम से भी दमकल बुलाई गई।

फायरकर्मी आग बुझाने का प्रयास करते, पर कैमिकल के चलते वह भड़क उठती। ऐसे में फायरकर्मी गोदाम की दीवार तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद 10 टैंकर पानी और 150 किलो फोम का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आग पहले सार्थक मेटल के गोदाम में लगी थी, फिर बगल में स्थित रौतास केमिकल्स के गोदाम को भी चपेट में ले लिया। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।

Exit mobile version