कपड़े सुखाने के लिए लगे तार में करंट लगने से पति-पत्नी की मौत

Chhattisgarh Crimes

जशपुर। जशपुर जिले के बगीचा से दर्दनाक घटना सामने आई है. करंट लगने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक तार में कपड़ा सुखाते समय महिला करंट की चपेट में आ गई, जिसे बचाने आया पति भी करंट की चपेट में आ गया. इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई, वहीं बेटा भी घायल हो गया है. घटना बगीचा विकासखंड के ग्राम जुरूडाँड़ की है. जहां रहने वाले जोधन राम यादव की पत्नी प्रेमी यादव नहाकर घर आने के बाद आंगन में लगे तार में कपड़ा सूखा रही थी, इस दौरान तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गई. पत्नी को तार से चिपकते देख पति भी बचाने के लिए पहुंचा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया. इस दौरान दोनो की मौत हो गई. हादसे में बेटा मनोज भी घायल हुआ है, जिसकी अब हालत सामान्य बताई जा रही है.

Exit mobile version