पति ने पत्नी पर साइकिल पटका, मौत

Chhattisgarh Crimes

रायगढ़। ग्राम सोनाजोरी थाना लैलूंगा के बथानपारा चमारसाय पन्ना के बाड़ी बाडी गोडा पर एक महिला का शव मिला। सूचना पर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम, उप निरीक्षक बलदेव सिंह पैंकरा मौके पर पहुंचे । मृतिका की पहचान जामदाई (50)पति सूरजनाथ डोम निवासी चिराईखार थाना लैलूंगा के रूप में हुआ ।

घटना के संबंध में मृतिका के बेटे राजेन्द्रो कुमार कांडरा (30)ने घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह ग्राम चिराईखार सुकवासु पारा में रहता है । 24 अगस्त सुबह लगभग 11 बजे उसकी मां जामदाई और पिता सूरजनाथ रूपयों की व्यवस्था करने सोनाजोरी जाने की बात कहकर साइकिल से घर से निकले थे। जो शाम तक वापस नहीं आए। दूसरे दिन सुबह वह ग्राम सोनाजोरी, बैस्कीमुड़ा, मुकडेगा में अपने रिश्तेदारों के जाकर पतासाजी की पर पता नहीं चलने पर वापस आ गया। इस दौरान सोनाजोरी के बथानपारा में चमारसाय पन्ना के मूंगफली गोड़ा बर पेड़ के नीचे किसी महिला के शव पड़े होने की जानकारी होने पर वह वहां पहुंचकर देखा कि लाश उसकी मां जामदाई की थी । उसके पिता नहीं दिख रहा था। उसने आशंका जताई कि उसके पिता सुखनाथ कांडरा ही उसकी मां को मारपीट कर उसकी हत्या की है।

पुलिस ने रिपोर्ट पर संदेही सुखनाथ कांडरा के विरूद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर संदेही की पतासाजी में लिया गया । जिसे रात में गिरफ्तार किया गया । सूरजनाथ डोम ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार किया। उसने बताया कि सुबह वह साइकिल में अपनी पत्नी जामदाई के साथ क्योस्क शाखा पैसा निकालने गया था, क्योस्क शाखा बंद होने से दोनों पति-पत्नी वापस गांव आ रहे थे । रास्ते में सोनाजोरी के बथानपारा में जामदाई घरेलू बातों को लेकर गाली गलौच करने लगी, तब दोनों में विवाद बढ़ गया।

इस पर हुआ, झगड़ा विवाद धक्का-मुक्की के बीच जामदाई जमीन में गिर गई, तब गुस्से में अपने सायकल को 2-3 तीन बार जामदाई के सिर में पटका जिससे वहीं जामदाई मौत हो गई । तब शव को कुछ दूर चमारसाय पन्ना के मूंगफली गोड़ा बर पेड के नीचे लाकर रख दिया और डर से वहां से भाग गया । हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Exit mobile version