आईएएस कॉन्क्लेव क्रिकेट मैच: मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने बनाए नाबाद 50 रन, लेकिन देवासेनापति से हारी सुपर रेंजर की टीम

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. छत्तीसगढ़ आईएएस कॉन्क्लेव क्रिकेट मैच कल रात नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम परसदा में दक्षिण कौशल टीम और महानदी सुपर रेंजर के मध्य खेला गया, जिसमें महानदी सुपर रेंजर टीम ने दक्षिण कौशल टीम को पराजित कर विजयश्री हासिल की.

मुख्य सचिव अमिताभ जैन के नेतृत्व में दक्षिण कौशल टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 रन बनाए, जिसमें टीम के कप्तान मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए नाबाद 50 रन बनाए. दक्षिण कौशल टीम के स्कोर का पीछा करने उतरी महानदी सुपर रेंजर की टीम की ओर से देवासेनापति ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 67 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को विजयी बनााने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. महानदी सुपर रेंजर टीम के देवासेनापति को मैन ऑफ द मैच और मुख्य सचिव अमिताभ जैन का बेस्ट बैट्समेन और डॉ. सर्वेश्वर भुरे को बेस्ट बॉलर और इंद्रजीत को बेस्ट फील्डर का पुरस्कार को प्रदान किया गया.

Exit mobile version