रायपुर। IAS बीव्हीआर सुब्रह्मणयम दिल्ली लौट आये हैं। जम्मू-कश्मीर के चीफ सिकरेट्री रहे सुब्रह्मण्यम केंद्र में अब मिनिस्ट्री आफ कामर्स में ओएसडी बनाये गये हैं। 30 जून को वो सिकरेट्री कामर्स की जिम्मेदारी संभालेंगे। केंद्र सरकार ने आज इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। 1987 बैच के IAS सुब्रह्मण्यम छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अफसर हैं। जम्मू-कश्मीर के चीफ सिकरेट्री बनने से पहले वो छत्तीसगढ़ में एसीएस होम थे।
इस नयी जिम्मेदारी के बाद सुब्रह्मण्यम केंद्र में छत्तीसगढ़ से सबसे ऊंची पोस्टिंग पाने वाले अफसर हो गये हैं। अभी तक कई आईएएस सचिव इम्पेनल हुए हैं लेकिन किसी को सचिव बनने का मौका नहीं मिला। लिहाजा, सुब्रमनियम की पोस्टिंग छत्तीसगढ़ की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
मिनिस्ट्री ऑफ कामर्स में ओएसडी बनने वाले IAS सुब्रह्मणयम 30 जून को कामर्स सिकरेट्री की जिम्मेदारी संभालेंगे। बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, वह अनूप वधावन की 30 जून को सेवानिवृत्ति के बाद नए वाणिज्य सचिव के तौर पर कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले 24 जून 2018 को उन्हें जम्मू-कश्मीर का चीफ सिकरेट्री बनाया गया था।