IAS रिचा प्रकाश चौधरी भारत सरकार में बनेगी डिप्टी सेक्रेटरी, DOPT ने भेजा अप्वॉइंटमेंट लेटर, पढ़े

 IAS richa Praksha Choudhary:- IAS रिचा प्रकाश चौधरी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगी। इस बाबत केंद्र सरकार की तरफ से अप्वॉइंटमेंट ऑर्डर छत्तीसगढ़ सरकार को भेज दिया गया है। 2014 बैच की IAS रिचा प्रकाश चौधरी फिलहाल दुर्ग की कलेक्टर है।

DOPT की तरफ से भेजे गए अप्वॉइंटमेंट ऑर्डर के मुताबिक 2014 बैच की IAS रिचा प्रकाश को भारत सरकार में डिप्टी सेक्रेटरी बनाया गया है। चीफ सेक्रेटरी को भेजे लेटर के मुताबिक 3 सप्ताह के भीतर रिचा प्रकाश चौधरी को ज्वाइन करने होगा।

आपको बता दे की 2014 बैच की IAS रिचा प्रकाश चौधरी दुर्ग कलेक्टर बनने से पहले जांजगीर जिले की कलेक्टर थी। विष्णुदेव सरकार में उन्हें जांजगीर से दुर्ग कलेक्टर बनाया गया था।

Chhattisgarh Crimes