आईएफएस की पत्नी हुई ऑनलाइन ठगी की शिकार, खाते से 49 हजार रुपए पार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। इनाम के झांसा में आकर आईएफएस अधिकारी की पत्नी आनलाइन ठगी का शिकार हो गई। बैंक खाते से जब 49 हजार ठगों ने पार कर दिए तब महिला को ठगी का अहसास हुआ। जिसके बाद राखी थाना में जाकर मामला दर्ज कराया गया।

एडिशनल एसपी ग्रामीण तारकरेश्वर पटेल ने बताया कि नवा रायपुर के सेक्टर 27 में रहने वाली एक महिला ने 15 जनवरी को अमेजन से बच्चों के लिए कुछ सामान आर्डर किया था। 18 जनवरी को अज्ञात ठग ने महिला को फोनकर कहा कि आपने अमेजन में सामान आर्डर किया है, जिस पर आपके मोबाइल नंबर को पुरस्कार के लिए चयनित किया है। इसके लिए आपको 5 हजार की खरीदी करनी पड़ेगी।
इसके बाद ठग ने प्रार्थिया को एक लिंक भेजा। लिंक पर प्रार्थिया के क्लिक करते ही उसके खाते से किश्तों में 49024 रुपए पार हो गए। महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version