आईजी रतनलाल डांगी का पुलिस अधीक्षकों को निर्देश, कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ करे सख्त कार्रवाई

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। कोविड वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही का निर्देश सूबे के आईजी रतन लाल डांगी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को दिया है आईजी के संज्ञान लेने से सोशल मीडिया में गंदगी परोसने वाले अब बख्शे नही जाएंगे विभिन्न धाराओं के तहत उन पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी ।

कोविड-19 वैक्सीन की प्रामाणिकता और उसके कारगर होने को लेकर लोगों में भ्रम पैदा करने वाले मैसेज सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल करके अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस नकेल कसने जा रही है आईजी रतन लाल डांगी ने ऐसे तत्वों पर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया है।

गौरतलब है कि कुछ लोग जानबूझकर तो कुछ लोग मामले कि गंभीरता को न समझते हुए कोविड 19 वैक्सीन के बारे में बेबुनियाद मैसेज सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों में भ्रम एवं अफवाह फैलाने के लिए वायरल करते है जो कि न केवल मानवता के खिलाफ है बल्कि एक अपराध भी है । आईजी बिलासपुर रतनलाल डांगी द्वारा ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कारवाही करने के लिए सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है ।

उक्त कार्यवाही न केवल मैसेज बनाने वाले के खिलाफ होगी बल्कि मैसेज को लोगों में वायरल करने वालों के खिलाफ भी राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के साथ साथ महामारी अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जाएगी आईजी ने आम जनता से आग्रह किया है कि, ऐसे अफ़वाह फैलाने वाले मैसेज को दूसरे लोगों को बिल्कुल भी फॉरवर्ड न करे।
उन्होंने लोगों से यह अपील भी की है कि आप ऐसे भ्रम से दूर रहे ,साथ ही कहा है कि वैक्सीन हर तरह से सुरक्षित है। इसलिए अपना नंबर आने पर स्वयं के साथ साथ परिवारजनों को भी वैक्सीन जरुर-जरूर लगाएं।

Exit mobile version