महासमुन्द मे धड्ल्ले से जारी है अवैध गुटखा का व्यापार : आप पार्टी

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। आम आदमी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक जैन,जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर एवं विधानसभा प्रभारी संजय यादव ने आज नार्कोटिक्स सेल के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कु.कल्पना वर्मा को ज्ञापन एवं प्रतिलिपि पुलिस महानिरीक्षक रायपुर को अवैध गुटखा के व्यापार के मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराते हुए कहां,पूरे महासमुन्द जिले में अवैध गुटखे का व्यापार धड्ल्ले के साथ चल रहा है और पुलिस मुकदर्शक बनी हुई है।

अवैध गुटखे के व्यापार में सफेद पोश बडे व्यापारी एवं नेता संलग्न है,जिसके दबाव में आकर पुलिस बार बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही कर रही है,उपरोक्त मामले में आम आदमी पार्टी द्वारा पूर्व में भी नामजद लिखित शिकायत दर्ज करा चुकी है,जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही नही करना समझ से परे है,जबकि तम्बाखू युक्त गुटखा को उच्चतम न्यायालय द्वारा पिछले 10 सालो से प्रतिबंधित किया गया है,नार्कोटिक्स सेल की टीम सिर्फ गांजा एवं प्रतिबंधित नशीली दवाईयों पर ही कार्यवाही कर रही है,जबकि गुटखा नार्कोटिक की श्रेणी मे आता है,जिसके कारण हर साल लाखो लोग मुख केंसर से ग्रषित होकर मर रहे है।

Exit mobile version