खबर का असर; 20 दिन से बिगड़ा हुआ हैंडपंप को तुरंत सुधारा गया

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम / छत्तीसगढ़ क्राइम्स

मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापडा़व क्षेत्र ग्राम पंचायत शोभा के गांधी चौक वार्ड क्रमांक 2 ईश्वर नेताम घर के समीप वाला हैंड पंप 20 दिनों से खराब पड़ा हुआ था। जिसके कारण ग्रामीणों को भयंकर पीने के पानी के लिए परेशानी हो रही थी।

उक्त समाचार को प्रमुखता के साथ छत्तीसगढ़ क्राइम्स ने शीर्षक शोभा का सबसे पुराना हैंडपंप बिगड़ा पानी के लिए 25 घरों में हाहाकार से समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसका असर देखने को मिला।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के संज्ञान में आने पर तत्काल स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मैकेनिक मिस्त्री को बुलाकर हैंडपंप का मरम्मत कराया गया। ज्ञात हो कि 40 साल से भी पुराना हैंड पंप जिनका पानी स्वच्छ साफ एवं शुद्ध होने के साथ ही जल स्रोत भी ठीक है। शुरुआती दौर में शोभा बस्ती के ग्रामीण उस हैंडपंप के पानी का उपयोग किया करते थे।

वर्तमान में 25 से 30 घर उस हैंडपंप के पानी पर निर्भर है। जो 20 दिनों से खराब होने के कारण गांधी चौक मोहल्ले वासियों को पानी के लिए भयंकर परेशानी उठानी पड़ रही थी। हैंडपंप के चालू हो जाने से मोहल्ले वासियों द्वारा जिला के जन हितेषी कलेक्टर, एसडीएम मैनपुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गरियाबंद एवं स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित संप्रेषित किए हैं

Exit mobile version