बिलासपुर। ओएलएक्स में सस्ते में कार पाने का लालच 67 हजार गवाने के बाद खत्म हुआ। ऑल्टो कार का विज्ञापन डाले बैठे फर्जी आर्मी मैन ने 40 हजार में कार का सौदा कर खपरगंज निवासी मनीष वर्मा से 67 हजार रुपए ठग लिए प्रार्थी मनीष वर्मा ने कोतवाली पुलिस की शरण मे पहुँच घटना की शिकायत दर्ज कराई है ।
पुलिस द्वारा सायबर मितान सहित जागरूकता के तमाम प्रयासों के बावजूद लालचवश लोग जामताड़ा गिरोह के चक्कर में फंस ही जाते है। बिलासपुर खपरगंज में रहने वाले मनीष वर्मा भी ऐसे ही जालसाज के झांसे में आ गए । उन्होंने ओ एल एक्स पर सस्ते में अल्टो कार बेचने का विज्ञापन देखा । सस्ते में कार खरीदने की इच्छा के साथ उन्होंने मोबाइल पर कार बेचने वाले से संपर्क किया। हमेशा की तरह उधर से ठग ने खुद को आर्मी का जवान बताया। दोनों के बीच 40,000 में अल्टो कार का सौदा हुआ । जाहिर है यह रकम बहुत कम थी इसलिए मनीष वर्मा की लालच बढ़ गई और उन्होंने किसी भी तरह से इस सौदे को पूरा करने के लिए अपनी इच्छा जाहिर की। सामने बात कर रहे फर्जी आर्मी जवान ने बताया कि फौज के नियम अनुसार उन्हें 20 मिनट में रकम जमा करनी होगी।
इस शर्त के झांसे में मनीष वर्मा आ गए और उन्होंने तुरंत 21,000 रुपए उनके बताए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया ।इसके बाद भी सामने वाली पार्टी द्वारा उनसे दो बार 12,250 और 24,500 जमा करा लिए गए। इस तरह मनीष वर्मा ने कुल मिलाकर 40,000 की कार खरीदने के लिए 67,228 ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया। लेकिन उन्हें कार तो क्या, कार की फोटो भी नहीं मिली। जिसके बाद उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ। मनीष वर्मा ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है ।