आदमखोर भालू ने किया हमला, एक महिला गायब, 3 घायल सिम्स भेजे गए

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। कटघोरा वन मंडल में भालू ने हमला कर दिया। घटना के बाद बिलासपुर से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँच रही है। उनके आने के बाद ही आक्रमक भालू को पकड़ा जा सकता है। भालू के हमले से गायब होने वाली महिला का नाम लक्ष्मनिया बाई 70 वर्षीय बताया जा रहा है।

अन्य तीन घायलों में परमेश्वर 18 वर्ष विनोद 18 वर्ष पुनिया बाई 58 वर्ष शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल पुनिया बाई को बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है। वन विभाग के अमले व पुलिस की टीम घटनास्थल पर डटी हुई है। घटना स्थल पर 112 व 108 की व्यवस्था की गई है। साथ ही दर्री पुलिस भी मौके पर तैनात है।

जानकारी के मुताबिक कटघोरा वनमंडल के अंतर्गत आने वाले दर्री वन परिक्षेत्र के नवागांव कला स्थित झाबु के जंगल में झाड़ू बनाने बहरी बीनने गए चार लोगों पर भालू ने हमला कर दिया जिसमें एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला गायब है। भालू के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Exit mobile version