पिथौरा में मंदिर की दानपेटी तोड़ कर नगदी पार, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

Chhattisgarh Crimes

पिथौरा। नगर के एकमात्र साई मंदिर में बीती रात चोरों ने धावा बोला और मंदिर की दान पेटी तोड़ कर उसमें रखे चिल्लर एवं नोट ले भागे। घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

स्थानीय साई मंदिर में चोरी का पता सोमवार की अलसुबह तब लगा, ज़ब पुजारी मंदिर खोलने पहुंचे। मंदिर समिति के अध्यक्ष देवानन्द महन्ती ने बताया कि मंदिर की दान पेटी विगत दो वर्षों से खोली नहीं गयी थी, जिसमें अनुमानित 70 से 80 हजार रुपये एवं चिल्लर थे।

कल मंगलवार को ही दानपेटी खोलने का कार्यक्रम था, परन्तु चोरों ने आज ही दान पेटी पर हाथ साफ कर दिया। घटनास्थल देखने से पता चलता है कि आरोपी पहले मंदिर परिसर की दीवार फांद कर अंदर घुसे, फिर मंदिर का मुख्य मजबूत द्वार तोडक़र अंदर घुस दानपेटी तोड़ कर उसमें रखे पैसे ले कर भाग निकला।

थाना प्रभारी केशव कोशले को घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल का मुआयना कर चोर की तलाश में छापामारी कर रहे है। एक संदिग्ध घर से फरार होने के कारण पुलिस उसकी घेराबंदी कर उसे पकडऩे का प्रयास की जा रही है।

Exit mobile version