रायपुर में हाईवा रोककर ड्राइवर से लूटपाट, चार आरोपी गिरफ्तार

 

 

अभनपुर. रायपुर जिले में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है. अभनपुर के सारखी रोड स्थित श्री कृष्णा अस्पताल के पास लूटपाट की घटना सामने आई है. 4 आरोपियों ने रेत लेकर जा रहे हाईवा को रोककर उसके ड्राइवर के साथ मारपीट की. फिर ट्रक के केबिन में चढ़कर वहां रखे 13 हजार रुपए नगदी और दो मोबाइल लूटकर फरार हो गए. प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि सारखी के पास ही खोरपा में शुक्रवार को एक युवक का शव मिला था.

लूटपाट के मामले में पुलिस ने आरोपी राजा पिता स्वर्गीय सुरेश निर्मलकर, अजीत कुमार उर्फ पतालू पिता दूजराम सिन्हा, लिकेश पिता स्वर्गीय परसराम यादव और वेदप्रकाश पिता जेठू राम साहू को गिरफ्तार किया है. सभी अभनपुर के वार्ड क्रमांक 3 के रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से लूटी गई नगदी रकम 13 हजार रुपए और दोनों मोबाइल बरामद कर सभी को न्यायालय में पेश किया गया.

Exit mobile version