रामकुंड इलाके में जुआरियों ने सुलभ शौचालय को बनाया जुए का अड्डा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के रामकुंड इलाके में जोर-शोर से जुआ का कारोबार चले जा रहा है। जिसकी पुलिस को भनक तक नही है। रायपुर पुलिस लगातार जुआरियों और सटोरियों को पकड़ रही है मगर रामकुंड इलाके की धुप्पड़ गली के बगल में स्थित सुलभ शौचालय में चल रहे जुए के कारोबार पर पुलिस रोक नही लगा पाई है। और ये पूरा जुआ का अवैध कारोबार बड़े रसूखदारों के इशारों से चलता है और इस शौचालय में कई लोग जुआ का दांव लगाने आते है। और ये पूरा जुआ का कारोबार आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।

Exit mobile version