किशन सिन्हा, छुरा
छुरा. बिते 5 जुलाई के मध्य रात्रि को छुरा विकासखंड के रसेला ग्रामपंचायत से एक हिन्दू लड़की को ग्राम पंचायत कंसीघी के एक मुस्लिम लड़के व उसके सहयोगी के साथ मिल कर भाटापारा से चार पहिया वाहन लाकर लड़की को उसके घर से तकरीबन 2:00 बजे रात्रि को अपने साथ बहला फुसलाकर ले जाया गया।
जिससे सम्बन्ध में 6 जूलाई को शिक़ायत दर्ज कराया गया जिसे आज पर्यंत पुलिस द्वारा बार बार शिकायत के बावजूद ढूंढा नहीं जा सका है, अब गुमशुदा लड़की की तरफ से लिखित तौर पर थाना छुरा में पत्र भेजा जा रहा है कि वह अपने मर्जी से अपने प्रेमी के संग घर से निकली है और मुस्लिम धर्म को अपनाना चाह रही है और उसे अब से उसे मुस्लिम चेहरे के तौर पर पहचाना जाए से जाना जाए वही लड़की के पिता का कहना है कि उसकी पुत्री को युवक और उनके सहयोग द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाया गया है और जबरन उनसे विविध प्रकार के बातें लिखवा कर पुलिस को भ्रमित करने के लिए भेजा जा रहा है और जबरन धर्मांतरण का प्रयत्न किया जा रहा है।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से सर्व समाज के संग मिलकर मांग किया है कि उनकी पुत्री को उनके समक्ष लाया जाए और उनसे जो कुछ है आपस में मिलकर चर्चा कर सौंपा जाए गौरतलब है कि बिते चार दिनों से पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही का केवल आश्वासन भर दिया जा रहा है, अब तलक न तो आरोपी तक पहुंचा गया है और ना उसके सहयोगियों तक और नहीं वारदात में इस्तेमाल हुए वाहन को बरामत किया गया है छुरा में हुए धर्मान्तरण के इस संबंध मे सर्वे समाज की बैठक में उचित कार्यवाही न होने पर विकासखंड बंद की चर्चा जोरों पर हैं।