बलात्कार और ठगी के मामले में 6 साल से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। बलात्कार और ठगी के आरोप में 6 साल से फरार आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अरोपी अप्पू राम रायपुर जिले की अभनपुर तहसील के केन्द्री गांव का निवासी है। राजिम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामले की जानकारी देते हुए राजिम थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि आरोपी अप्पू राम 6 साल से फरार था। आरोपी पर महिला से बलात्कार और ठगी का आरोप है। पीड़िता की शिकायत पर अरोपी के खिलाफ प्रकरण क्र 11/14 अपराध क्र 237/2013 भादवि की धारा 384,506,323,342,376,420,344 दर्ज किया गया था।

मामला दर्ज होने के बाद से अरोपी फरार चल रहा था जिसे आज घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। फरार आरोपी के गिरफ्तारी में निरीक्षक विकास बघेल थाना प्रभारी राजिम, सहयोगी आरक्षक तुलसी निषाद, टेमन दुबे ,नकुल ढीढी , कुलेश्वर धीवर, नगर सैनिक विक्की सोनी, का विशेष योगदान रहा ।

 

Exit mobile version