अमात गोंड़ समाज की बैठक में नशा पान से दूर रहने एवं शिक्षा पर दी गई जोर

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। अखिल भारतीय गोंड़ अमात समाज भाठीगढ़ राज का वार्षिक महासम्मेलन बैठक का आयोजन ग्राम देहारगुड़ा मे किया गया जिसमें भाठीगढ़ राज अन्तर्गत तेरह सर्कल के सत्तर गांव के सगाजन, समाज प्रमुख मातृ पितृ शक्ति के साथ ही युवाओं ने बैठक में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ आदिशक्ति प्रकृति शक्ति बड़ादेव के पूजा अर्चना आरती पश्चात किया गया बैठक के सफल संचालन हेतु सभापति के रुप मे टीकमसिंह कपिल, उपसभापति धनसिह नागेश, संरक्षक अमृतलाल नागेश एवं बैठक मे अध्यक्षता गुजरात सिह कमलेश अध्यक्ष अखिल भारतीय गोंड़ अमात समाज भाठीगढ़ के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ।

बैठक मे समाज के नन्हे कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बैठक मे समाज से जुड़े मुद्दे पर चर्चा किया गया जैसे समाज को एक सुत्र मे बंधकर रहना शिक्षा, संस्कृति, रिती-रिवाजों पर गहन चर्चा किया गया एवं समाज की विकास के लिए समाज मे जो कुरीती है नशापान,, उसेसे दूर रहने समाज के लोगों से अपील किया गया।

आज शिक्षा अतिआवश्यक हो गया है ,जिसके लिए समाज मे उपस्थित प्रमुखों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि हम नही पढ़ सके तो क्या हुआ हमारे आने वाले भावी पीढ़ी को शिक्षा देना आवश्यक है। आज हमारे समाज के लड़कियां लड़के से आगे निकल गए है जो सोचने का विषय है। लड़कियां पढ़ाई मे आगे आकर सरकारी सेवा मे भी जा रहे है लेकिन समाज के लड़के आज थोड़ा बहुत पढ़कर फालतू घूम रहे है।समाज को विकास की गति पर आगे आना है तो शिक्षा जरूरी है। इसलिए लड़के को भी शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए।

बैठक मे एक वर्ष का आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया।अखिल भारतीय गोंड़ अमात समाज के लिए समाजिक भवन निर्माण मैनपुर खुर्द मे कर रहे है वह भवन ढ़लाई हो गया है जो समाजिक सहयोग राशि से बन रहा है।जिसके लिए भाठीगढ़ राज के तेरह सर्कल के गांवों से प्रत्येक परिवार पांच-पांच सौ रुपए चंदा कर समाज के व्यक्तियों द्वारा अंश दान एवं समाज के जितने भी व्यक्ति शासकीय सेवक है उनके सहयोग से यह भवन निर्माण हो रहा है।जिसका आय व्यय प्रस्तुत किया गया।बैठक मे तेरह सर्कल के अध्यक्ष  ढेलू राम नेताम सर्कल गोड़ल बाय, बलिराम नेताम मर्दाकला,  धनशाय नागेश  सर्कल मोहदा, बलिराम नागेश सर्कल घटौद ,मकरमसिह नेताम दबनई,चैनसिह नेताम गोपालपुर, पवनकुमार दीवान भाठीगढ़, जलीन मरकाम अचानपुर, श्री अभीराम नागेश जाड़ापदर, श्री खोलुराम कोमर्रा जिडार, निहालसिह नेगी मैनपुरकला, श्री घनश्याम ध्रुवा मेचका, सर्कल शोभा अध्यक्ष एवं भाटीगढ़ राज के राजकार्यकारणी सदस्य संरक्षक अमृतलाल नागेश,अध्यक्ष श्री गुजरात कमलेश, उपाध्यक्ष श्री गौकरण ध्रुर्वा, उपाध्यक्ष श्री मकरम नेताम, संयोजक श्री केजूराम नागेश, वरिष्ठ सलाहकार हेम सिंह नेगी , श्री टीकम सिंह कपिल, महामंत्री श्री सियाराम ठाकुर, कोषाध्यक्ष श्री पवन कुमार दीवान, सलाहकार श्री बुधराम नेताम, लाल सिंह नागेश , जगतु राम ध्रुर्वा महासचिव श्री सुखराम नागेश, सचिव रामेश्वर कपिल, सहसचिव श्री महेंद्र फरस कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री भूखन सिंह नेताम, उपाध्यक्ष श्री पवन सिंह नेताम, कोषाध्यक्ष लखन लाल मरकाम, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती गीताबाई ठाकुर, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका बाई कपिल, सचिव श्रीमती विद्या नेताम, एवं युवा प्रभाग अध्यक्ष श्री सोहनलाल नागेश, उपाध्यक्ष श्री ललित मरकाम एवं तेरह सर्कल के वरिष्ठ सियान श्री खेदुराम नेगी , श्री विश्राम नागेश , श्री हरिश्चंद्र नेगी, श्री कन्हैयालाल ठाकुर , श्री भुवनेश्वरी नेगी, श्री कुमेश्वर कोमर्रा, श्री महेंद्र नेताम, श्री दशरथ ओंटी, श्री देवन सिंह नेताम, , वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, श्रीमती दुलेश्वरी नागेश, श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे, श्रीमती उपासीन नागेश, एवं समस्त तेरह सर्कल के मातृशक्ति, पित्रृशक्ति, युवा शक्ति, लाया लयोर उपस्थिति रहे ।कार्यक्रम का संचालन महासचिव श्री सुखराम नागेश, सचिव श्री रामेश्वर कपिल, सह सचिव श्री महेंद्र फरस,व श्री चंद्र कुमार नागेश के द्वारा किया गया।

Exit mobile version