रजगामार चौकी क्षेत्र के करूमौहा जंगल में इंजीनियर की हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझायी
कोरबा। एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने एक महिला से पहले की तरह बातचीत कर संबंध रखने कहा तो उसने शादी होने पर ऐसा करने से इनकार कर दिया। इस पर पूर्व प्रेमी ने महिला के पति को रास्ते से हटाने सुपारी देकर हत्या करा दी। ताकि महिला उससे पहले की तरह बात करे। साजिशकर्ता मुख्य आरोपी पूर्व प्रेमी भारतीय सेना में सिपाही है। जो अपने मित्र के साथ प्लान बनाकर दो अन्य को सुपारी देकर हत्या की साजिश की थी। सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रजगामार चौकी क्षेत्र के करूमौहा के जंगल में इंजीनियर की हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। शनिवार को एएसपी अभिषेक वर्मा ने मामले का खुलासा किया है। 22 अक्टूबर शाम करीब 5 बजे करूमौहा निवासी कुलदीप सिंह बंजारे पिता गया प्रसाद बंजारे का गांव से कुछ दूरी पर जंगल में शव मिला था। धारदार हथियार से चोट के निशान होने पर प्रथम दृष्टया ही मामला हत्या से जुड़ा पाए जाने पर पुलिस की तीन अलग-अलग टीम जांच में जुट गई। पुलिस ने यह जानकारी जुटाई कि मृतक कुलदीप ग्रेजुएट इंजीनियर था। शांत स्वभाव का होने से गांव में किसी का उससे कोई विवाद नहीं था।
अज्ञात हत्यारों तक पहुंचने पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। इसी बीच घटना दिनांक व इसके पहले भी मृतक के घर बाइक पर तीन लोगों के आने-जाने और जो आसपास के नहीं होने की पुख्ता जानकारी मिली। यह भी पता चला कि ये तीनों मृतक को घर से दूर ले जाकर बातचीत करते थे। इसके बाद पुलिस ने गांव आने वाले संभावित मार्गों रजगामार, बालको, कोरबा शहर, उरगा व अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया। आने-जाने के संभावित रास्तों में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की गई। तीन लोगों की पहचान पालेश्वर दास मानिकपुरी (40), मगलदास महंत (28) और चंद्रा दास (35) सभी निवासी जांजगीर-चांपा जिले के रूप में हुई। संदेह के आधार पर तीनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो हत्या का पर्दापाश हो गया। मृतक की पत्नी के पूर्व प्रेमी संजीव साहू उर्फ संजू पिता चैनू राम निवासी ग्राम भैंसो जिला जांजगीर-चांपा ने सुनियोजित ढंग से साजिश रचकर सुपारी देकर हत्या कराया था। जो भारतीय सेना में सिपाही है। सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गड़ा धन निकालने का लालच देकर बढ़ायी जान-पहचान
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मुख्य आरोपी संजीव साहू के प्लान के मुताबिक उसके साथी पालेश्वर दास व दो अन्य आरोपियों ने मृतक को गांव में गड़ा धन निकालने का लालच देकर जान-पहचान बढ़ायी और बाइक पर उसके घर जाकर मुलाकात करने लगे। प्लान के तहत ही 2 लाख 30 हजार में सुपारी देकर हत्या कराने का सौदा हुआ था। मुख्य आरोपी ने पहले की तरह मृतक की पत्नी से प्रेम संबंध स्थापित करने उसके पति कुलदीप को रास्ते से हटाने हत्या कराया था।
सुपारी के मिले रुपए से फाइनेंस में खरीदा ट्रैक्टर
मुख्य आरोपी संजीव साहू से सुपारी के मिले रुपए से साथी पालेश्वर दास मानिकपुरी ने फाइनेंस में ट्रैक्टर खरीदा। ट्रैक्टर समेत घटना में प्रयुक्त चाकू, बाइक भी जब्त किया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 201, 34 भादवि के तहत कार्रवाई की है।