गुयाना। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी के संकेत दिए हैं। टीम ने तीसरा टी-20 मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है। कप्तान हार्दिक पंड्या ने टीम को सिक्स मारकर जिताया। इस जीत के बाद सीरीज का स्कोर 2-1 हो गया है। सीरीज का चौथा मुकाबला 12 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरीडा शहर में खेला जाएगा।
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में वेस्टइंडीज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाए। 161 रन का टारगेट भारतीय टीम ने सूर्या और तिलक की पारियों के सहारे 17.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
सूर्या ने जमाया 14वां अर्धशतक
34 रन पर गिल के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने भारतीय पारी को संभाला। उन्होंने 44 बॉल पर 83 रन बनाए। सूर्या ने टी-20 इंटरनेशनल का 14वां अर्धशतक जमाया।
सूर्या-वर्मा की अर्धशतकीय साझेदारी
सूर्यकुमार यादव ने ओपनर्स के आउट होने के बाद तीसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। यादव-वर्मा की जोड़ी ने 51 बाॅल पर 87 रन जोड़े। इस साझेदारी को अल्जारी जोसेफ ने सूर्या को आउटकर तोड़ा।