महासमुंद /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने आज अर्हता तिथि एक जनवरी 2024 के संदर्भ में फोटो युक्त निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन के संबंध में प्रेस वार्ता लेकर जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के संदर्भ
में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 06 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया। 06 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक दावा एवं आपत्तियों प्राप्त किया जायेगा। 13 एवम 14 जनवरी को सभी मतदान केन्द्रो में विशेष कैम्प आयोजित किया जायेगा। 08 फरवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि आज मान्यता प्राप्त राजनितिक दलों के साथ फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में बैठक आयोजित किया गया एवं प्रारभिक प्रकाशन के बारे में बताया गया। प्रत्येक बी.एल.ए. के द्वारा एक दिन में अधिकतम 10 एवं पुरे पुनरीक्षण अवधि में अधिकतम 30 आवेदन निर्वाचक रजिष्ट्रीकरण अधिकारी के पास जमा कर सकते है।
वर्तमान में महासमुन्द जिला में कल 422 654 पुरुष मतदाता तथा 434 765 महिला मतदाता, 18 अन्य मतदाता है ।इस तरह कुल 857437 मतदाता जिले में है ।वहीं लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 09 महासमुंद में कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 41 हजार 946 है ।इसमें महासमुंद जिला के अलावा राजिम, बिंद्रानवागढ़, कुरूद व धमतरी विधानसभा क्षेत्र शामिल है। आज बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी निर्भय साहू एवं प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के जिला प्रतिनिधि मौजूद थे