आईपीएस ने शेयर किया जलप्रपात का वीडियो

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर। बस्तर के चित्रकोट जलप्रपात के अलावा इस समय तीरथगढ़ जलप्रपात भी पूरे शबाब पर है। दक्षिण बस्तर और महाराष्ट्र में हुई बारिश के चलते लगभग 200 फ़ीट ऊपर से तीरथगढ़ में गिर रहे जलप्रपात के पानी का मनोरम दृश्य पर्यटकों को काफी भ रहा है।

भारी बारिश के बीच चित्रकोट और तीरथगढ़ जल प्रपात अपने शबाब पर है लेकिन इसके साथ ही खतरा भी बढ़ गया है। लोग यहां अब भी पास जाकर नजारा ले रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, एक चक्रवाती घेरा बनने से कम दबाव का क्षेत्र 7.6 किमी की ऊंचाई पर बना हुआ है। साथ ही उत्तर मध्य बंगाल की खाड़ी से कम दबाव के क्षेत्र तक 1.5 किमी पर मानसून द्रोणिका बनी हुई है। जिसके चलते दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Exit mobile version