जगदलपुर के मेडिकल कालेज में कोविड की दी जा रही एक्सपायरी दवा, कलेक्टर बोले होगी कार्रवाई

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर। बस्तर के एकमात्र मेडिकल कालेज में कोविड टेस्ट के बाद जो दवा मरीजों को दी जा रही है वो एक्सपायरी है। कुछ दिन पहले जब लोगों का मेडिकल कालेज में कोविड के लिए बनाये गये टेस्ट सेंटर में कोविड टेस्ट कराया गया तब कोविड के टेस्ट के बाद जो दवाई दी गई है वो एक्सपायरी निकली। 3 मरीजों ने जब देखा कि जो दवा उन्हें मेडिकल कालेज से दी जा रही है उसकी तिथि खत्म हो गई है। ऐसे में जब बस्तर कलेक्टर रजत बंसल के द्वारा लगातार मेडिकल कालेज के कोविड अस्पताल में निरिक्षणकर दिशा निर्देश दिए गए हैं उसके बाद जो लापरवाही सामने आई है वो काफी चिंता का विषय है। वहीं इस पूरे मामले में बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने तत्काल जांच करवाने सहित दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कही है।

Exit mobile version