कहीं लापरवाही भारी न पड़ जय, दुकान पर कपड़े बेच रहा था कोरोना पॉजिटिव, ट्रेसिंग टीम ने आइसोलेशन को कहा तो जवाब मिला-अभी नहीं जा सकता

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कुछ कमजोर होने के साथ ही लोग और प्रशासन दोनों लापरवाह हो गये हैं। हालात ऐसे हैं कि सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षणों वाले अधिकतर लाेग कोरोना जांच नहीं करा रहे हैं। जिन लोगों ने कोरोना जांच कराई भी है वे रिपोर्ट आने से पहले ही बाहर घूम रहे हैं। पॉजिटिव आने के बाद भी होम आइसोलेशन से परहेज कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है, यह लापरवाहियां भारी पड़ सकती हैं।

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 24 हजार 30 नमूनों की जांच के बाद कोरोना के 34 नए मामलों की पुष्टि हुई। इसमें सबसे अधिक 14 लोग राजधानी रायपुर में ही मिले हैं। दुर्ग में भी 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट आने के साथ ही लोगों की लापरवाही की कहानियां भी सामने आई हैं। रायपुर में जिन लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू हुई। कंट्रोल रूम ने फोन लगाना शुरू किया तो अधिकतर का फोन बंद मिला। कुछ लोगों के नंबर बंद थे। एक व्यक्ति ने फोन रिसीव किया तो बताया वह अपने दुकान में है। कंट्रोल रूम से कहा गया, आपकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब आप घर जाकर एक कमरे मेंे खुद को आइसोलेट कर लें तो उस व्यक्ति ने कहा, अभी तो वह ग्राहकों को कपड़े दिखा रहा है। अभी कहीं नहीं जा सकता। ऐसे जवाब सुनकर कंट्रोल रूम भी हैरान है। यह भी सामने आया है कि बहुत से लोग होम आइसोलेशन में होने के बावजूद बाहर घूम रहे हैं।

Exit mobile version