जमीन बंटवारे के विवाद में सगे भाई ने बेटे से साथ किया प्राणघातक हमला, मौत

Chhattisgarh Crimes

बगीचा। जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के तटकेला गांव में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर दो सगे भाइयो में खूनी संघर्ष हो गया. सगे भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने ही भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दोनों पैर और एक हाथ को काट डाला. घटना में घायल भाई की ईलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी भाई और बेटे को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर दो भाइयों खिरोधर यादव और गणेश यादव के बीच में पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर पहले कहासुनी. विवाद इतना बढ़ गया कि गणेश यादव ने अपने बेटे के साथ मिलकर खिरोधर यादव पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

बाप और बेटे मिल कर खिरोधर यादव के दोनों पैरों को जिस्म से अलग कर दिया इतने में भी उनका कलेजा नहीं पसीजा तो उन्होंने एक हाथ पर कुल्हाड़ी से हमला कर शरीर से अलग कर दिया. गांव वालों की मदद से खिरोधर यादव को बगीचा सामुदिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही खिरोधर यादव की मौत हो गई है. बगीचा पुलिस मामले में आरोपी गणेश यादव और उसके बेटे कुबेर यादव को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है.