जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में राजनांदगांव के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया

Chhattisgarh Crimesजम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में राजनांदगांव के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्यारेलाल चौक स्थित जीई रोड पर गुरुवार शाम को अधिवक्ताओं ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का पुतला दहन किया।वक्ताओं ने कहा कि पर्यटकों की वजह से कश्मीर के लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। आतंकियों द्वारा धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाने से भारत के हिंदू संगठन नाराज हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसका प्रतिशोध लेने की मांग की है।आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

 

प्रदर्शनकारियों ने सरकार से दोषियों को कड़ी सजा देने और आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार से आम जनता की सुरक्षा के लिए कड़े उपाय करने की मांग की गई।

 

पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए

 

जिला न्यायालय के अधिवक्ता संजय श्रीवास्तव, हलीम बख्श गाजी, मनोज चौधरी, एसके साहू, रूपेश दुबे और विमल हाजरा सहित सैकड़ों अधिवक्ता इस प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और आतंकियों की कायराना हरकतों की निंदा की