जांजगीर-चांपा जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिवरीनारायण पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रशांत कुमार डहरिया ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में क्लर्क और प्यून की नौकरी लगवाने का झांसा देकर कई बेरोजगार युवाओं से 15 लाख रुपये से अधिक की रकम वसूली।

मामला तब सामने आया जब शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के भरतलाल साहू और अन्य पीड़ितों ने 7 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि आरोपी ने न तो नौकरी लगाई और न ही पैसे वापस किए। पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

शिवरीनारायण पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की। पुलिस ने शिवरीनारायण में घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने प्रशांत कुमार डहरिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।