जांजगीर चांपा जिले से लापता 6 साल की मासूम का शव कोरबा जिले में एक कार से बरामद हुआ है। 12 जून की शाम जांजगीर के बलौदा थाना क्षेत्र के बछौद मार्ग पर मासूम को कार सवार ने टक्कर मार दी, फिर सड़क पर पड़ी बच्ची को इलाज के बहाने जांजगीर चांपा ले आया था।
मामला कोरबा के हरदी बाजार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, 6 साल की पूनम पटेल घर के पास ही खेल रही थी, घटना के वक्त और भी बच्चे थे, उन्हीं बच्चों को कार ड्राइवर ने बताया कि इसे हॉस्पिटल ले जा रहा हूं और कार में ले गया।
शव को चादर ओढ़ाकर घुमता रहा
पुलिस के मुताबिक, कार में जब बच्ची ने कुछ रिस्पोंस नहीं किया तो कार ड्राइवर डर गया और रात भर गाड़ी का AC चलाकर घुमाते रहा। कार चालक ने शव को कार की पीछे सीट में रखा और उसे चादर से ढक दिया था।
परिजनों ने हर जगह खोजा
बछौद के रहने वाले बिट्टू पटेल की बेटी पूनम जब बहुत देर तक नहीं मिली तो परिजनों ने छानबीन शुरू की। तभी बाकी बच्चों ने कार में ले जाने की जानकारी दी। परिजन नजदीकी अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां भी बच्ची नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
नाकेबंदी कर आरोपी को पकड़ा
गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी करवाई। भिलाई बाजार के पास चेकिंग में एक संदिग्ध सफेद रंग की कार को रोका गया, लेकिन ड्राइवर ने भागने लगा। पुलिस को शक हुआ और उसका पीछा कर वाहन को रोका गया। कार की तलाशी लेने पर बच्ची का शव मिला।