जांजगीर-चांपा जिले में एक युवक ने सब्जी काटने वाले चाकू से खुद का गला काटकर जान दे दी

जांजगीर-चांपा जिले में एक युवक ने सब्जी काटने वाले चाकू से खुद का गला काटकर जान दे दीChhattisgarh Crimes। दीपक दास महंत (35) शराब पीने का आदी था लेकिन पिछले 4 दिन से उसने शराब नहीं पी थी, जिससे वह परेशान रहता था। वह दीपक कोरबा में ड्राइवर का काम करता था। कुछ दिन पहले ही अपने घर आया हुआ था।मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। शुक्रवार शाम वह अपनी पत्नी से 100 रुपए लेकर घर से निकल गया और फिर नहीं लौटा। थोड़े समय बाद भाई ढूंढने निकला तो बिजली ऑफिस के पास दीपक ने अपना गला काट लिया था और खून से लथपथ पड़ा था।पत्नी के दिए पैसे से चाकू खरीदकर गला काटा

मृतक के भाई तुलसी दास ने बताया कि जब वह पहुंचा तो देखा कि भाई के गले से खून निकल रहा था और हाथ में चाकू पकड़ा हुआ था। वहीं, पत्नी से लिए पैसों से चाकू खरीद कर गला काटने की पुलिस ने आशंका जताई है।शराब नहीं पीने से मानसिक स्थिति खराब

पुलिस के मुताबिक, मृतक के हाथ से जो चाकू बरामद हुआ है वौ 7 इंच का है, जो सब्जी काटने वाला धारदार चाकू है। जिसे कब्जे में ले लिया गया है। अब आगे की जांच की जा रही है।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी के मुताबिक, जब वह परेशान रहता था तो अपनी पत्नी के साथ मनका दाई मंदिर गया था। शुक्रवार शाम 6 बजे उसने पत्नी से 100 रुपए लिए और घर से निकल गया।

उसका छोटा भाई तुलसीदास उसके पीछे गया। दीपक ने भाई को वापस जाने को कहा। कुछ देर बाद जब तुलसीदास ने बिजली ऑफिस के पास जाकर देखा, तो दीपक ने चाकू से अपना गला काट लिया था।शराब नहीं पीने से मानसिक स्थिति खराब

बता दें कि मृतक के 3 बच्चे है। चार दिन पहले वह अपने माता-पिता से मिलने जांजगीर के शांति नगर आया था। शराब न पीने के कारण उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई थी।

पीएम रिपोर्ट के बाद होगी जांच

पुलिस ने घायल दीपक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच करेगी।