जननेत्री की तरह पूर्व महापौर शोभा सोनी को अंतिम विदाई

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव। राजनांदगांव की पूर्व महापौर श्रीमती शोभा सोनी की पार्थिव काया पंचतत्व में विलीन हो गई। गुरुवार को शहर के बाहर स्थित गठुला मुक्तिधाम में प्रशासन की निगरानी में उनकी अंत्येष्टि कर दी गई। उनके शव को एम्बुलेंस से सीधे मुक्तिधाम लाया गया।

कोविड-19 वायरस से मृत्यु होने के कारण परिजनों को दूर से ही उनका दर्शन कराया गया। स्थानीय लोगों द्वारा जननेत्री की तरह विदाई देते हुए उनके पार्थिव काया पर फूल बरसाये गए। घर और फ्लाई ओवर के ऊपर और नीचे अंतिम विदाई देने के लिए लोग मौजूद रहे। लोगों ने एम्बुलेंस पर फूल बरसाकर उन्हें आखिरी विदाई दी।

इस दौरान लोगों की आंखे भर आई। राजनीतिक और गैर राजनीतिक लोगों ने उनके आवास के सामने खड़े होकर अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी। परिजनों ने दूर से एम्बुलेंस में मौजूद उनके शव को देखा। बाद में कड़ी सुरक्षा के बीच शव को मुक्तिधाम ले जाया गया, जहां प्रशासन की देखरेख में अग्नि दी गई।

श्रीमती सोनी का कल राजधानी रायपुर स्थित एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान कोरोना के चलते मृत्यु हो गई। समूचे शहर में उनके निधन से शोक व्याप्त है। उधर राजनांदगांव नगर निगम परिसर में भी एक सभ आयोजित कर श्रीमती शोभा सोनी को श्रद्धांजलि दी गई।

निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता, निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक, भाजपा-कांग्रेस के पार्षदों के अलावा निगम के कर्मचारियों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Exit mobile version