जनपद पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान एक बूथ की मतपेटी के टूटने की सूचना सामने आई

Chhattisgarh Crimes

बालोद जिले के ग्राम चौरेल में जनपद पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान एक बूथ की मतपेटी के टूटने की सूचना सामने आई। आधी रात 2 गांव के ग्रामीण धरने पर बैठ गए। घटना के बाद मतदान कर्मचारी फरार हो गए।

जनपद पंचायत क्षेत्र 24 से टेमन लाल देशमुख ने बताया कि यहां एक बूथ चौरेल का परिणाम नहीं दिया गया है। यहां पर गुंडागर्दी चल रही है। जनपद में 4 गांव आते हैं, लेकिन यहां पर कोई रिपोर्ट नहीं दिया गया है। अधिकारी कह रहे हैं कि मतपेटी फूट गई। बाकी अधिकारी भी फरार हो गए हैं।

टेमन लाल देशमुख ने कहा कि यहां पर दोबारा चुनाव होना चाहिए। आखिर उसे कितना मतदान हुआ है वो भी नहीं बताया जा रहा है। जिसके बाद दो गांवों के लोगों ने प्रदर्शन किया। समाधान न मिलने पर लोगों ने ब्लॉक मुख्यालय जाने की चेतावनी दी। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया, जिसके बाद लोग गुंडरदेही की ओर चले गए।