जशपुर जिले में गांजा तस्करी का मामला सामने आया

Chhattisgarh Crimesजशपुर जिले में गांजा तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत फरार इनोवा कार मालिक को भोपाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी राकेश पटेल नाम बदलकर वाल्वो-आयशर ऑटो पार्ट्स कंपनी में ड्राइवर बनकर काम कर रहा था।

घटना 13 मार्च को कोल्हेनझरिया क्षेत्र में हुई थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक इनोवा कार (UP 80A 4444) में उड़ीसा से गांजा लाया जा रहा है। हाथी बेड़, खाड़न नदी पुलिया के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने कार को रोका।

तलाशी में कार की डिक्की के नीचे बने विशेष बॉक्स से 23 पैकेट गांजा बरामद हुआ। गांजे का कुल वजन 23 किलो 200 ग्राम था। इसकी बाजार कीमत करीब 2 लाख 30 हजार रुपए आंकी गई।

कार में सवार उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले के राज पतरा गांव निवासी राकेश बोखरा (36) और प्रतिमा बोखरा (33) को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों के पास वैध दस्तावेज नहीं मिले।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जांच में कार मालिक का नाम रीवा जिले के चंदेह गांव निवासी राकेश पटेल (45) सामने आया। तकनीकी निगरानी और मुखबिर की सूचना से उसे भोपाल के कटारा हिल्स से पकड़ा गया।

Exit mobile version