जशपुर पुलिस ने सरगुजा जिले से बकरी चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। बगीचा थाना क्षेत्र में बकरी चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने सरगुजा पुलिस के सहयोग से आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए चार आरोपियों में तीन बकरी चोर और एक खरीदार शामिल हैं।
बगीचा के ग्राम कुहापानी निवासी सुरेश तिग्गा ने 30 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 29 जून को दोपहर 3 बजे कुछ युवक ग्रे रंग की कार में आए। वे उनकी दो बकरियों को जबरदस्ती कार में डालकर फरार हो गए। सुरेश ने कार का पीछा किया और वाहन नंबर CG10V9456 नोट कर लिया।
पुलिस ने बीएनएस की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज किया। तकनीकी टीम और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जल्द ही पता चला कि संदेही वाहन बटईकेला और नकना के पास से अंबिकापुर की ओर जा रहा है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर बगीचा थाना की टीम ने पीछा किया। थाना मणिपुर, अंबिकापुर के प्रभारी अश्विनी सिंह से संपर्क कर नाकेबंदी की गई। दरिमा चौक, अंबिकापुर के पास दोनों थानों की संयुक्त कार्रवाई में वाहन को रोका गया। आरोपी अजीत पैंकरा (22), निवासी बालमपुर, सुलपारा, थाना सीतापुर को हिरासत में लिया गया।