जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम ने किया मिशाल पेश

Chhattisgarh Crimes*जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम ने किया मिशाल पेश*,

*02 आदिवासी छात्राओ को मेस सुविधा उपलब्ध कराने अपने मानदेय की राशि देने किया घोषणा*

 

पूरन मेश्राम/गरियाबंद – एक तरफ राज्य व केन्द्र सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बड़े -बड़े दावे करते नही थक रही है हर बच्चे को शिक्षा दिलाने की बात कही जा रही है दूसरी तरफ गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड दूरस्थ वनांचल अंतर्गत अतिसंवेदनशील ग्राम भुतबेड़ा के दो छात्राएं कुमारी जानकी जाति गोड़ एवं कुमारी नंदनी मरकाम जाति गोड़ दो छात्राओ को प्री मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में सुविधा नही मिलने से पढ़ाई से वंचित होना पड़ रहा है जो शासन प्रशासन के तमाम विकास के दावो की पोल खोलकर रख देती है ऐसे विषम परिस्थिति को देखते हुए जिला पंचायत गरियाबंद के सदस्य संजय नेताम ने अपने मानदेय से छात्राओ के लिए मेश सुविधा उपलब्ध कराने आवेदन संबंधित विभाग के अफसर को सौपा है। संजय नेताम ने अपना मानदेय से छात्राओ को मेश सुविधा उपलब्ध करा कर एक मिशाल कायम किया है। जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम ने बताया मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत अतिसंवेदनशील ग्राम भुतबेड़ा के दो छात्राएं जो आदिवासी समाज से है और जून माह में ही आदर्श प्री मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में प्रवेश प्रपत्र प्रदान कर प्रवेश की औपचारिकता को पूर्ण किया था उन दोनो छात्रो को छात्रावास की सुविधा प्रदान नही की गई। श्री नेताम ने बताया पिछले दिनो इस समस्या के संबंध में जिले के आला अफसरो के समक्ष इन विषयो को रखा गया था तब उनके द्वारा दोनो छात्राओं के लिए छात्रावास सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था लेकिन अब तक ऐसी कोई व्यवस्था शासन प्रशासन द्वारा नही की गई। वही दूसरी ओर छात्रावास अधीक्षिका के द्वारा छात्रावास उपलब्ध होने के बाद मेस के लिए बजट का अभाव बताया गया बच्चो के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए मैने निर्णय लिया है कि इन दोनो बच्चो के छात्रावास में मेस हेतु आने वाले व्यय का जिला पंचायत सदस्य के रूप में मुझे मिलने वाली मानदेय से व्यवस्था किया जाये।

Exit mobile version