जिन कर्मचारी की पदस्थापना अपने गृह थाना क्षेत्रों में है तत्काल सूची भेजें : आईजी रतनलाल डांगी

Chhattisgarh Crimes

अंबिकापुर। रेंज आईजी रतन लाल डाँगी ने एक आदेश जारी कर रेंज के सभी कप्तानों को निर्देश दिया है कि ने अपने उन कर्मचारियों की सूची तत्काल भेजें जो कि अपने गृह थाना क्षेत्र में पदस्थ हैं।

आईजी रतनलाल डाँगी ने तीन दिनों के भीतर इस सूची को उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया है। दरअसल यह नियमों में ही है कि पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी कभी भी सीधे उनके गृह क्षेत्र के थाने में ना लगाई जाए। लेकिन ऐसी सूचनाएँ पहुँची कि नियमों की अवहेलना लंबे समय से हो रही है, और जैसा कि होता है उसके दुष्प्रभाव भी सामने आ रहे हैं। बीते दिनों आईजी रतनलाल डांगी ने वर्षों से एक ही थाने में मौजुद अमले की सूची मँगा कर पूरे रेंज की तैनाती इधर से उधर कर दी थी। अब यह खबरें सूचना के रुप में आई कि कई थानों में ऐसे अमले तैनात हैं जिस थाना क्षेत्रों उनका अपना घर है।

आईजी रतनलाल डाँगी ने कहा

गृहक्षेत्र के थाने में चौकी में पदस्थापित नहीं किया जा सकता, हम सूची मँगा रहे हैं और फिर आगामी कार्यवाही करेंगे, हमने कप्तानों से सूची तो मंगाई ही है साथ ही यह भी निर्देशित किया है कि ऐसे कर्मचारियों की पदस्थापना अन्यत्र करने की कार्यवाही भी तत्काल शुरू करें।

Exit mobile version