जिन लोगों पर संप​त्तिकर बकाया है अब उन्हें भी बड़ी राहत

Chhattisgarh Crimesशहर के जिन लोगों पर संप​त्तिकर बकाया है अब उन्हें भी बड़ी राहत दी गई है। निगम की ओर से ऐसे लोगों के लिए क्यूआर कोड जनरेट किया गया है। प्रॉपर्टी की आईडी डालते ही उन्हें पता चल जाएगा कि उनका कितना बकाया है। इसके बाद वे इसी क्यूआर कोड से घर बैठे ऑनलाइन बकाया टैक्स का भुगतान कर सकते हैं। इससे लोगों को बकाया की जानकारी लेने या टैक्स अदा करने के लिए जोन दफ्तर भी जाने की जरूरत नहीं है। निगम के पास ऐसे तीन हजार लोगों की सूची भी है जिन्होंने कई साल से संपत्ति कर का भुगतान नहीं किया है। निगम ऐसे लोगों पर सख्ती भी कर रहा है। उन्हें डिमांड नोट भी भेजा जा रहा है।

निगम अफसरों के अनुसार केवल बकायादार ही नहीं सामान्य करदाता भी इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। आम लोगों को भी इसी क्यूआर स्कैन कोड संपत्ति कर की सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी। ज्यादा से ज्यादा संपत्तिकर का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए निगम ने यह बार कोड जारी किया है। इस सुविधा का उपयोग केवल वही लोग नहीं ले पाएंगे ​जिनकी आईडी निगम ने ब्लॉक की है। ऐसे बकायादारों को निगम कार्यालय जाना जरूरी है। ब्लाक हटाने के बाद ही वे इस सुविधा का फायदा ले सकेंगे।

निगम अफसरों ने शहर के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कॉलोनियों, अपार्टमेंट, व्यवसायिक परिसरों के संपत्तिकर दाता मार्च के अंतिम हफ्ते में होने वाली भीड़ से बचे। इसलिए अपना संपत्तिकर अभी ही अदा कर दें।

प्रापर्टी आईडी की जानकारी जरूरी
अफसरों के अनुसार mcraipur.in वेबसाइट पर जाकर प्रापर्टी आईडी से ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है। मोर रायपुर एप से नजदीकी च्वाइस सेंटर पर जाकर भी इसका भुगतान किया जा सकता है। इसके साथ ही पुराना भुगतान नहीं किया गया है या फिर टैक्स कई साल का बकाया है तो निगम आईडी को ब्लॉक कर देगा। केवल ऐसे लोगों को ही टैक्स जमा करने निगम दफ्तर आना पड़ेगा।

162 करोड़ मिला, 120 करोड़ बकाया
निगम से मिली जानकारी के अनुसार इस वित्तीय साल में अभी तक 162 करोड़ से ज्यादा का संपत्ति कर मिल चुका है। इसमें संपत्तिकर, जलकर, यूजर चार्ज, समेकित कर और शिक्षा उपकर शामिल है। लेकिन निगम के पास अभी भी ऐसे लोग हैं जिनसे 120 करोड़ का संपत्तिकर वसूल करना है।

इन बकायादारों से कहा गया है कि वे क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद अपनी प्रापर्टी आईडी अथवा वार्ड नंबर, नाम, मोबाइल नंबर से प्रापर्टी सर्च कर संपत्तिकर का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। भुगतान करने के बाद इसकी रसीद भी ऑनलाइन जनरेट हो जाएगी।

Exit mobile version