बिलासपुर में एक किसान की हत्या

Oplus_131072

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक किसान की हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक जमीन पर पड़े किसान की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या करते नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि कब्जे की जमीन पर रास्ता बनाने को लेकर पड़ोसी से विवाद हुआ।

इसी दौरान पत्थर हटाने से गुस्साए पड़ोसी पिता और बेटों ने मिलकर किसान पर पत्थर, सब्बल और डंडा से हमला कर उसे मार डाला। पुलिस ने मामले में पति-पत्नी और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया है। घटना बिल्हा थाना क्षेत्र की है।

ग्राम उड़गन निवासी खेमराज बंजारे (27) पिता धनऊ बंजारे खेती किसानी करता था। वहीं श्याम अंचल परिवार के साथ उसके पड़ोस में रहता है। श्याम कब्जे की जमीन पर रास्ता बना रहा है और मिट्टी और पत्थर डालकर रास्ता को ऊंचा कर दिया है। किसी ने उसके बिछाए पत्थर को हटा दिया था। जिसे लेकर रविवार की सुबह श्याम गाली-गलौज कर रहा था।

गाली देने से मना किया, तब किया ताबड़तोड़ हमला

इस दौरान पड़ोसी युवक खेमराज आवाज सुनकर बाहर निकला। उसने बोला किसे गाली दे रहे हो, इतना सुनते ही श्याम लाठी और सब्बल लेकर आया। उसके दोनों बेटे लक्ष्मण और मुकेश अंचल भी वहां आ गए। उन्होंने अपने पिता के हाथ से लाठी लेकर खेमराज पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

वहीं, श्याम ने हाथ में रखे सब्बल से खेमराज के सिर पर वार किया। इससे वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद लक्ष्मण उसे ठंडे से मारने लगा। बस्ती की तरफ से मुकेश वहां आया। उसने बड़ा पत्थर उठाकर खेमराज पर हमला कर दिया।

बीच-बचाव करने के बजाए पत्नी बोली अच्छा हुआ

इस हमले के बीच श्याम अंचल की पत्नी सीता अंचल भी पहुंच गई। पति और बेटों को हमला करते देख वह बीच-बचाव करने के बजाए वह कहने लगी जो हुआ अच्छा हुआ। फिर वो खेमराज को गली में खून से लथपथ पड़े देख कर अपने पति और बेटों को घर के अंदर ले गई।

डर और दहशत में भाभी ने बनाया वीडियो

इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जमीन पर बदहवाश खून से लथपथ खेमराज पर एक युवक डंडे से हमला करते दिखा रहा है। बताया जा रहा है कि गाली-गलौज और विवाद होने की आवाज सुनकर खेमराज की भाभी मेनका बंजारे दहशत में चिल्ला रही थी। उसने इस घटना की जानकारी अपने पति और रिश्तेदारों को दी। इस दौरान उसने हमला करते वीडियो बनाया है, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

पुलिस पहुंची तब मृत पड़ा था युवक

परिजनों ने हत्या की खबर पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही बिल्हा थाना प्रभारी डीआर टंडन अपनी की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। लेकिन, तब तक खेमराज की मौत हो चुकी थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने श्याम अंजल, उसका बेटा लक्ष्मण, मुकेश और पत्नी सीताबाई को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद शव का पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने अपराध स्वीकार करने पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version