ब्लास्टिंग में हुई युवक की मौत, दो घायल
शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे कोल माइंस सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग की जा रही थी। इस दौरान वहां काम कर रहे आयुष (24) निवासी ओडिशा दो अन्य साथियों के साथ एक वैन के भीतर बैठा था। माइन में ब्लास्ट हुआ तो एक बड़ा पत्थर छिटककर वैन का कांच तोड़ते हुए सीधे आयुष के सीने पर लगा और वह अचेत हो गया। अन्य दोनों को चोट आई।
पुलिस कर रही जांच
घटना से माइंस में कार्यरत कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वहीं इसकी सूचना मिलते ही तमनार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। तमनार थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज का कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है।