जिस मिडिल क्लास ने थाली बजाई उसके सीने और पीठ में छुरा मारा- राहुल

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में बजट चर्चा में हिस्सा लिया. राहुल गांधी ने देश में डर के माहौल की बात कही. राहुल गांधी ने महाभारत के जरिये BJP पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने चक्रव्यूह का जिक्र करते हुए PM मोदी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि चक्रव्यूह को 6 लोग कंट्रोल कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि चक्रव्यूह में देश को फंसाया गया है. राहुल गांधी ने भाषण के दौरान सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कहा कि डरो मत, डराओ मत.

 

राहुल गांधी ने कहा कि किसान सिर्फ MSP की कानूनी गारंटी मांग रहे हैं. मैं इस सदन में वादा करता हूं कि इंडिया गठबंधन ऐसा करके देगा. मिडिल क्लास ने प्रधानमंत्री को सपोर्ट किया, लेकिन बजट के बाद हालात बदले हैं. PM मोदी ने कोविड के समय मिडिल क्लास से थाली बजवाई और लाइट जलवाई. अब इस बजट में मिडिल क्लास के एक छुरा पीठ में मारा और दूसरा छुरा छाती में. इंडेक्शन को कैंसिल कर पीठ में छुरा मारा और फिर कैपिटल गेन्स टैक्स बढ़ाया, उसके जरिए छाती में छुरा मारा. लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स को 10 % से 12 % किया. शॉर्ट टर्म को 15 से 20 % कर दिया. इंडिया गठबंधन के लिए अब एक छिपा हुआ संदेश है कि मिडिल क्लास अब सरकार को छोड़ने जा रही है और इस तरफ आ रही है. आप चक्रव्यूह बना देते हो और हम इसे तोड़ने का काम करते हैं.

Exit mobile version